इंग्लैंड के लिए 300 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने ब्रॉड

Updated: Thu, Aug 06 2015 12:37 IST

नॉटिंघम, 6 अगस्त (CRICKETNMORE) : ट्रैंट ब्रिज में खेले जा रहे एशेज 2015 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए।

ब्रॉड ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रोजर्स को कप्तान कुक के हाथों कैच कराकर अपना 300वां शिकार बनाया। स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से 300 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त होने पर टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के 307 विकेट हो गए हैं। ब्रॉड से पहले इंग्लैंड के लिए क्रमश : जेम्स एंडरसन (413 विकेट), इयान बॉथम (383 विकेट), बॉब विलिस (325) और फ्रेड ट्रूमैन (307) ने यह कारनामा किया है। ब्रॉड के पास मैच की दूसरी पारी में फ्रेड ट्रूमैन से आगे निकलने का मौका होगा।

सौरव शर्मा(CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें