ENG vs PAK: स्टुअर्ट ब्रॉड पर आईसीसी ने किया जुर्माना,पहले टेस्ट में किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल 

Updated: Tue, Aug 11 2020 21:12 IST
Twitter

दुबई, 11 अगस्त| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है। इंग्लैंड ने इस मैच को तीन विकेट से जीता था।

स्काई स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉड ने मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी के 46वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज यासिर शाह को आउट करने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रो और रिचर्ड इलिंग्वर्थ, थर्ड अंपायर माइकल गॉफ और फोर्थ अंपायर स्टीव ओ'हैगुनेस ने ब्रॉड पर यह आरोप लगाया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के मामले में ब्रॉड के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जोकि 24 महीने के अंदर उनका यह तीसरा डिमेरिट अंक है।

इससे पहले, 19 अगस्त 2018 को भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में तीसरे टेस्ट में और इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडर्स में उन्हें डिमेरिट अंक दिया गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें