दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज खेलेगा इस बड़े लीग में

Updated: Sun, Aug 21 2016 17:18 IST

21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बिग बैश लीग 2016-17 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते नजर आएंगे। होबार्ट हरिकेंस ने रविवार को इसका एलान किया। 30 वर्षीय ब्रॉड भारत दौरे के पर टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद होबार्ट की टीम से जुड़ जाएंगे। भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगा जबकि बीबीएल में होबार्ट में पहला मुकाबला इसके तीन दिन बाद है।   कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में हरिकेंस के हेड कोट डेमियन राइट ने कहा कि “ब्रॉड के अनुभव और कौशल से हमारे पेस अटैक को औऱ मजबूती मिलेगी। जिसमें शॉन टे, जेक रीड और सैम रेनबर्ड पहले से ही शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज को लेकर भारत के इस दिग्गज ने दिया उलटा बयान

राइट ने कहा की तीनों फॉर्मेट में ब्रॉड का रिकॉर्ड अविश्वसनीय रहा है और खेल का उनका ज्ञान हमारे गेंदबाजी विभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को  

हालांकि 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वन करियर की शुरूआतक करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वन डे में ब्रॉ के नाम 178 विकेट है जबकि 56 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 65 शिकार किए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें