स्टुअर्ट ब्रॉड इतिहास रचने से 1 कदम दूर, 143 साल में इंग्लैंड का एक गेंदबाज कर पाया है ऐसा
27 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पास एक बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा।
ब्रॉड अगर आज एक विकेट औऱ चटका लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लेंगे। ब्रॉड यह मुकाम हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे।
मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708),अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589),ग्लैन मैक्ग्राथ (563),कर्टनी वॉल्श (519) ही 143 साल के इतिहास में अब तक यह कारनामा कर पाए हैं।
गौरतलब है कि ब्रॉड शानदार फॉर्म में हैं। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थी, जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 197 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में दो ओवरों में ही उन्होंने 2 विकेट अपने नाम कर लिए। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भी 6 विकेट हासिल किए थे।