ENG vs PAK : एक झटके में बदल गए इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कसा पाकिस्तानी टीम पर तंज

Updated: Tue, Jul 06 2021 16:29 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 3 क्रिकेटरों सहित 7 सदस्यों का COVID19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है।

इस बड़ी खबर के आने के बाद इंग्लिश क्रिकेट खेमे में खलबली मच चुकी है हालांकि,सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इयोन मोर्गन की जगह बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली नई टीम की घोषणा कर दी है। इस नई इंग्लिश टीम को देखकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तानी टीम के Analyst पर तंज कसा है।

पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इस नई इंग्लिश टीम में कुल नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पूरी इंग्लिश टीम के बदल जाने पर ब्रॉड ने ट्वीट करके पाकिस्तानी टीम पर तंज कसने की कोशिश की है।

ब्रॉड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान टीम विश्लेषक (Analyst) के लिए काफी बुरा महसूस हो रहा है। उसने सभी प्लान्स को सुलझा लिया होता! लेकिन अब आने वाले कुछ दिन काफी व्यस्त होने वाले हैं!!'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें