'ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी' - RCB पर दर्ज FIR के बीच बोले राहुल द्रविड़

Updated: Tue, Jun 10 2025 22:12 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 जीतने के बाद आरसीबी की विजय यात्रा में मची भगदड़ पर राहुल द्रविड़ का बयान सामने आया है। बेंगलुरु के इस दुखद हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिस पर द्रविड़ ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने इसे खेल प्रेमियों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन किसी पर सीधा आरोप लगाने से परहेज़ किया।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद खिताब जीत ही लिया। 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद 4 जून को बेंगलुरु में जश्न का माहौल था और टीम के लिए एक भव्य विजय जुलूस रखा गया।

हालांकि, ये जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।

बेंगलुरु के ही रहने वाले और फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने NDTV से बातचीत में इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, "ये बेहद दुखद है। बेंगलुरु एक खेलप्रेमी शहर है। यहां के लोग क्रिकेट ही नहीं, बल्कि फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों को भी फॉलो करते हैं। ऐसे में इस तरह की त्रासदी बहुत दिल तोड़ने वाली है।"

द्रविड़ ने आगे कहा, “हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया या जो घायल हुए। इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए थी।”

हालांकि द्रविड़ ने किसी पर आरोप लगाने से इनकार किया और कहा कि इस समय दोषी ढूंढने से ज्यादा ज़रूरी है कि पीड़ितों की मदद की जाए। वहीं, इस मामले में आरसीबी फ्रेंचाइज़ी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के कई कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें