'सूजा दिया इसने मार-मार कर', स्टंप माइक में कैद हुई Rishabh Pant की दर्द भरी आवाज; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jun 22 2025 12:38 IST
Rishabh Pant

Rishabh Pant Video: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हेडिंग्ले टेस्ट में अपनी पहली इनिंग के दौरान इंग्लैंड के सामने 178 गेंदों का सामना करके 12 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 134 रन बनाए। गौरतलब है कि जहां एक तरफ ऋषभ पंत बेखौफ चौके-छक्के जड़कर रन बना रहे थे, वहीं इसी बीच एक इंग्लिश बॉलर ऐसा भी था जिसने ऋषभ पंत को खूब परेशान किया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन देखने को मिली जब इंग्लिश पेसर जोश टंग ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए ऋषभ पंत की बॉडी को टारगेट करते हुए गेंदबाज़ी की। स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें जोश टंग राउंड द विकेट से एक तेज तर्रार गेंद डालते हुए ऋषभ पंत को चोट पहुंचाते नज़र आए हैं।

यहां ऋषभ पंत को बेहद दर्द होता है जिसके बाद वो अपने साथी खिलाड़ी से कहते हैं कि 'सूजा दिया इसने यार मार-मार कर।' वो आगे बोलते हैं, 'एक ही जगह मारे जा रहा है।' आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ जोश टंग ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से ऋषभ पंत को दिन में तारे दिखाए, वहीं उन्होंने ही टीम इंडिया की पहली इनिंग में 134 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को आउट भी किया। इतना ही नहीं, जोश टंग ने इंग्लैंड के लिए इनिंग में 20 ओवर गेंदबाज़ी की और 86 रन देकर पूरे 4 विकेट झटके।

ऐसा रहा मैच का हाल

हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने दमदार वापसी की। भारत ने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए शुभमन गिल के 147 रनों और ऋषभ पंत के 134 रनों की बदौलत 471 रन बनाए, लेकिन टीम के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन में गिर गए। जवाब में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा और इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर पर किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इंग्लैंड की टीम अभी भी टीम इंडिया की पहली इनिंग के स्कोर से 262 रन पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें