क्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक T20 WC 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, गावस्कर ने दिया ये जवाब

Updated: Wed, May 01 2024 19:26 IST
क्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक T20 WC 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, गावस्कर ने दिया ये जवाब (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 में बतौर मुंबई इंडियंस के कप्तान और खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें अगले महीने से वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह मिल गयी है। इसके अलावा उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। पहले से ही फैंस की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हार्दिक को और ज्यादा ट्रोल किया जानें लगा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद आलोचनाओं से घिरे ऑलराउंडर हार्दिक वेस्टइंडीज और टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

गावस्कर ने कहा कि, "अपने देश के लिए खेलना और आईपीएल में खेलने के बीच एक बड़ा अंतर है। अपने देश के लिए खेलने से हर खिलाड़ी में एक अलग एनर्जी आती है और हार्दिक एक अलग खिलाड़ी होंगे। इस टूर्नामेंट में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इसे काफी अच्छे से संभाला है। इसलिए, जब वह विदेश जाएंगे और भारत के लिए खेलेंगे, तो उनकी मानसिकता बिल्कुल अलग होगी। और यह हमने इस टूर्नामेंट में जो देखा है उससे कहीं अधिक पॉजिटिव माइंडसेट होगा। ऐसे में हार्दिक वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा योगदान देंगे।"

Also Read: Live Score

हार्दिक ने इस आईपीएल में 10 मैच खेले है और 150.38 के स्ट्राइक रेट से मात्र 197 रन ही बना सके है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 11 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 6 विकेट चटकाए है। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने अभी तक इस लीग में 10 मैच खेले है जिसमें से उन्हें मात्र 3 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में टीम अपने बचे हुए 4 मैचों को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आना चाहेगी। मुंबई का अगला मैच 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें