पूर्व कप्तान ने लगाई कोहली की क्लास, जानकर सिर पकड़ लेंगे आप
मार्च 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम कॉंबिनेशन को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की आलोचना की है। उन्होंने खासकर टीम के गेंदबाजी चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
टीम के साथ विराट कोहली के तालमेल पर प्रश्न उठाते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि जब छठे और सातवे क्रम पर अश्विन और ऋद्धिमान साहा की बल्लेबाजी से टीम को फायदा मिल रहा है और आठवें नं पर जडेजा ने रन बनाए, तो मुझे लगता है कि 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज की थ्योरी अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन भारत को पांचवे गेंदबाज की कमी महसूस हुई। मैं यह नहीं कह रहा कि पांचवा गेंदबाज ऑस्ट्रलिया की टीम को आऊट करने में सफल हो जाता लेकिन वह जीतोड़ मेहनत कर रहे गेंदबाजों को विराम जरूर देता।
गावस्कर ने उमेश यादव और इशांत शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ने दिल से गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब कप्तान कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें इस धारणा को बदलते हुए सात बल्लेबाजों के साथ जाने का फैसला किया।
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में 333 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद कोहली ने जयंत यादव की जगह करूण नायर को एक बल्लेबाज की जगह टीम में शामिल किया था। इससे पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में पांच गेंदबाजों को शामिल किया गया और टीम को इसका काफी फायदा मिला। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे