VIDEO : टोक्यो में बजा जीत का शंखनाद, तो इंग्लैंड में नाचने- गाने लगे सुनील गावस्कर
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंककर यह गोल्ड हासिल किया है।
नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा भी ट्वीट करके इस खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। वहीं, टोक्यो में मिली इस जीत की गूंज इंग्लैंड तक भी पहुंच चुकी है। इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भी नीरज की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर गावस्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो नीरज के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में नाचते और गाते हुए नजर आ ऱहे हैं। इस वीडियो में वो 'मेरे देश की धरती सोना उगल-उगले हीरे मोती' गीत गा रहे हैं और नाच भी रहे हैं।
मालूम हो कि ओलंपिक के इतिहास में किसी भारतीय ने अब तक ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल नहीं जीता था। इससे पहले नीरज ने अपने क्वालिफिकेशन राउंड में पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया था और सीधे फाइनल में पहुंचे थे।