लॉर्ड्स में हार के बाद सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, 'टीम इंडिया अभी भी जीत सकती है 3-2 से सीरीज'

Updated: Tue, Jul 15 2025 10:47 IST
Image Source: Google

Sunil Gavaskar Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लिश टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे हो गई है। इस मैच में हार के बाद ज्यादातर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि भारत के लिए सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा लेकिन महान सुनील गावस्कर हार मानने को तैयार नहीं हैं।

भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम का समर्थन किया है और कहा है कि वो लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार से उबरकर मैनचेस्टर और ओवल में जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज़ 3-2 से जीतेंगे। हालांकि, साथ ही गावस्कर ने ये भी कहा कि ये कारनामा करने के लिए भारत को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "हां, ये एक बहुत अच्छी टीम है। भारत की गेंदबाज़ी लाइनअप मज़बूत है। मुझे लगता है कि मैनचेस्टर में, थोड़ी और कैरी की ज़रूरत होगी। अब तक पिचें काफ़ी नीची और धीमी रही हैं। सीम और स्विंग मूवमेंट वाली सामान्य इंग्लिश परिस्थितियों जैसी बिल्कुल नहीं। हमने पहले तीन मैचों में ऐसा ज़्यादा नहीं देखा है, शायद थोड़ा बहुत। लेकिन मैनचेस्टर में, आपको नई गेंद के गेंदबाज़ों को निश्चित रूप से ज़्यादा सहायता मिलेगी, जिससे हमारे आक्रमण की काफ़ी परीक्षा होगी। ये बल्लेबाज़ों के लिए भी बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें गेंद का बल्ले पर आना पसंद है, जिससे वो लाइन के पार खेल सकें।"

Also Read: LIVE Cricket Score

गावस्कर ने आगे बोलते हुए कहा, "तो मुझे लगता है कि मैनचेस्टर में, भारत के पास सीरीज़ बराबर करने का बहुत अच्छा मौका है। कुल मिलाकर, ये एक ऐसी पिच होगी जहां गेंद आसानी से आ सकेगी। भारत को बस थोड़ी किस्मत की ज़रूरत है। उन्हें यहां और लीड्स में थोड़ी किस्मत मिली थी। अगर मैनचेस्टर और ओवल में उन्हें थोड़ी और किस्मत मिली, तो वो सीरीज़ 3-2 से जीत सकते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें