'टीम पसंद नहीं है तो मैच मत देखना' फैंस ने अश्विन पर पूछा सवाल और भड़क गए गावस्कर

Updated: Tue, Aug 22 2023 11:14 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है। वहीं चयनकर्ताओं ने युवा मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा को भी टीम का हिस्सा बनाया है, हालांकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ी स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। यही वजह है फैंस थोड़े निराश हैं। फैंस सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस मुद्दे पर अपना मत रखा है।

दरअसल, सुनील गावस्कर फैंस के ऐसे रवैये से निराश हैं। उनका गुस्सा फूटा है। वह मानते हैं कि यह सिर्फ और सिर्फ कंट्रोवर्सी फैलाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा, 'हां बिल्कुल रविचंद्रन अश्विन को टीम में देखा जा सकता था। बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो ये सोचेंगे कि वो थोड़े अनलकी हैं, लेकिन जो भी है अब ये हमारी टीम हो गई है।'

दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, 'अब अश्विन और अन्य खिलाड़ियों की बात मत कीजिए। अब जो ये टीम है हम उसे बैक करेंगे। इसे क्यों नहीं लिया, उसे क्यों नहीं लिया? ये गलत सोच है हम कहीं ना कहीं हर बार ये कंट्रोवर्सी करते रहते हैं। आप इसे छोड़िए। अब जो टीम सेलेक्ट हो गई है वो हो गई है। अगर आपको वो पसंद नहीं है तो मैच मत देखिए। लेकिन इसे लेना था, उसे लेना था ये सब मत कहिए। मुझे ये नहीं चाहिए। ये हमारी नहीं सभी की टीम है इसे क्यों नहीं लिया उसे क्यों नहीं लिया? अब ये बात बंद।' 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, प्रसिध कृष्णा

Also Read: Cricket History

रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें