'WTC Final खेल रहे हो और नंबर वन बॉलर बाहर है', रोहित एंड कंपनी पर जमकर भड़के गावस्कर

Updated: Thu, Jun 08 2023 11:54 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं और अभी भी स्टीव स्मिथ (95) और ट्रेविस हेड (146) नाबाद हैं। पहले दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए और विकेटों की तलाश करते रहे। हालांकि, पहले दिन कई दिग्गजों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक फैसले को लेकर काफी फटकार लगाई।

रोहित एंड कंपनी ने इस बड़े मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा और जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो भारतीय फैंस के साथ-साथ महान सुनील गावस्कर भी रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट पर भड़कते हुए दिखे। अश्विन इस समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर रोहित शर्मा ने जो फैसला लिया वो हर किसी की समझ से परे है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, “भारत रवि अश्विन को नहीं खिलाकर एक चाल चूक गया। वो नंबर 1 रैंक के गेंदबाज हैं। आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को नहीं देखते। आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं और आप टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज नहीं चुनते हैं। टीम इंडिया का ये फैसला मेरी समझ से परे है। मैंने उन्हें उमेश यादव के स्थान पर चुना होता, जो लय से बाहर हैं और लय में नहीं दिख रहे हैं।"

आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा, "इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने परंपरागत रूप से उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। ये चौंकाने वाला है कि इस टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है।' 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गावस्कर के अलावा रिकी पोंटिंग ने भी भारतीय टीम के इस फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि अश्विन को ना चुनकर भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई है। आपको बता दें कि अश्विन की अनुपस्थिति में, ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा ने एकमात्र स्पिनर के रूप में गेंदबाजी की और द ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन कोई विकेट नहीं लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें