सुनील गावस्कर ने लगाई संजू सैमसन को फटकार, कहा - इसीलिए इंडियन टीम में नहीं होता सेलेक्शन

Updated: Fri, Apr 23 2021 17:32 IST
Cricket Image for सुनील गावस्कर ने लगाई संजू सैमसन को फटकार, कहा- इसीलिए इंडियन टीम में नहीं होता से (Image Source: Google)

आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स (Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals) को दस विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला एक बार फिर दगा दे गया।

संजू ने आईपीएल 2021 का आगाज़ तो धमाकेदार अंदाज़ में किया था लेकिन अब उनकी वही पुरानी आदत उनकी टीम के लिए भी खतरनाक बनती जा रही है। संजू एक मैच में रन बनाते हैं तो वहीं उसके बाद कई मैचों में उनके बल्ले से रन ही नहीं निकलते हैं और यही कारण है कि पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने उन्हें फटकार लगाई है।

गावस्‍कर ने संजू सैमसन को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि अपनी इन्‍हीं हरकतों की वजह से वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते हैं। सुनील गावस्‍कर ने राजस्थान की हार के बाद बात करते हुए कहा, 'संजू सैमसन एक मैच में रन बनाते हैं और फिर फ्लॉप होते रहते हैं और उनका ये सिलसिला लगातार जारी रहता है। रॉयल्‍स को अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंचाने के लिहाज से संजू सैमसन का रन बनाना बेहद अहम है।'

आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा, 'संजू राजस्‍थान रॉयल्‍स के टॉप ऑर्डर के महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं खासकर तब जबकि बेन स्‍टोक्‍स चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कप्‍तान को उदाहरण पेश करना चाहिए। उनके साथ यही समस्‍या है कि वो एक मैच में चलते हैं और उसके बाद कई पारियों में उनसे रन नहीं बनते। यही वजह है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पाते।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें