साउथ अफ्रीका पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- 'अगर आधा ग्राउंड कवर करोगे...'

Updated: Mon, Dec 11 2023 12:22 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश इतनी तेज़ थी कि टॉस भी नहीं हो पाया। काफी इंतजार करने के बाद अम्पायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। इस मैच के रद्द होने से फैंस में काफी मायूसी देखने को मिली। वहीं, भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी काफी गुस्से में दिखे। 

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मैदान को ठीक से नहीं ढकने के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाई। गावस्कर ने कहा कि दुनिया के हर क्रिकेट ग्राउंड को कवर किया जाना चाहिए। होम बोर्ड केवल पिच और मैदान के करीब के क्षेत्रों को कवर करता है, जबकि बाकी हिस्सों को वैसे ही छोड़ दिया जाता है। गावस्कर ने कहा कि वो इसके पक्ष में नहीं हैं क्योंकि बारिश रुकने के बाद इसमें और देरी होती है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हर क्रिकेट बोर्ड बहुत पैसा कमा रहा है और उन्हें पूरे मैदान को कवर करने के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप मैदान को आधा ढककर छोड़ देंगे तो बारिश रुकने पर भी खेल शुरू नहीं हो पाएगा। अगर दोबारा बारिश होती है तो मैच रद्द कर दिया जाता है। 2019 विश्व कप में कई मैच मैदानों को कवर नहीं किए जाने के कारण रद्द कर दिए गए थे। कई टीमों ने अंक गंवाए। इंग्लैंड में साउथ अफ़्रीका पर भी प्रभाव पड़ा।'' 

महान बल्लेबाज ने ईडन गार्डन्स का उदाहरण दिया और कहा कि अन्य क्रिकेट बोर्डों को सौरव गांगुली के नेतृत्व में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उठाए गए कदमों से सीखना चाहिए। गावस्कर ने कहा, “अगर कोलकाता में बारिश होने लगे तो पूरा ईडन गार्डन ढक दिया जाएगा। ये पहल सौरव गांगुली ने तब की थी जब वो राज्य क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे। एक टेस्ट मैच में बारिश के कारण कुछ दिक्कतें आईं और गांगुली ने सुनिश्चित किया कि अगले मैच में गलतियां न दोहराई जाएं।"

Also Read: Live Score

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट सालों से इसी रणनीति पर चल रहा है। जब भी श्रीलंका में बारिश होती है तो वो पूरे मैदान को कवर्स से ढक देते हैं जिससे बारिश रुकने पर मैच दोबारा शुरू करने में दिक्कत नहीं होती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें