हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को लताड़ा, सीधे कहा इन खिलाड़ियों को करो टीम से आउट
3 सितंबर। मोइन अली (71/4) और जेम्स एंडरसन तथा बेन स्टोक्स के दो-दो विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को 60 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
भारत एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन इसके बाद उसने आखिरी के सात विकेट 61 रन जोड़कर गंवा दिए। मेहमान टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत को मिली हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर काफी आहत हैं। गावस्कर ने सीधे तौर पर कहा कि भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनकी जगह टीम में नहीं बनती है।
महान गावस्कर ने सबसे पहले हार्दिक पांड्या की जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं तो वहीं भारत की ओपनिंग जोड़ी को घटिया करार दिया है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सुनील गावस्कर ने एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि टीम मैनेजमेंट टीम सैलेक्शन पर फोकस दें और ऐसे - ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करे जो परफॉर्मेंस दे सके।