भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन गेंदबाज बना इस टीम का कोच

Updated: Fri, Jul 22 2016 17:42 IST
भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन गेंदबाज बना इस टीम का कोच ()

22 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE): भारत के बेहतरीन स्पिनर में से एक सुनिल जोशी को असम रणजी टीम का कोच बनाया गया है। सुनिल जोशी को यह जिम्मेदारी कम से कम 2 सालों के लिए दी गई है।

आपको बता दें कि सुनिल जोशी कर्नाटक टीम के तरफ से रणजी क्रिकेट खेला करते थे। भारतीय टीम के लिए सुनिल जोशी ने साल 2000 में आखरी बार टेस्ट मैच खेला था तो वहीं जोशी ने वनडे मैच साल 2001 में खेले थे। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

असम के कोच बननें से पहले सुनिल जोशी जम्मू एंड कश्मीर  के अलावा हैदराबाद टीम के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं। इसके अलावा सुनिल जोशी इंटरनेशनल लेवल पर ओमान टीम के लिए भी वर्ल्ड टी- 20 के दौरान स्पिन गेंदबाजी कोच भी बनाए गए थे। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

गौरतलब है कि सुनिल जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 41 विकेट चटकाए थे तो वहीं वनडे क्रिकेट में 69 मैच खेलकर 69 शिकार किए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें