8 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता में खेले जा रहे आईपीएल के तीसरे मैच में आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी है। स्कोरकार्ड
खासकर सुनील नरेन ने हर आरसीबी गेंदबाजों की जमकर धूनाई कर रहे हैं। ये खबर लिखे जाने तक सुनील नरेन ने केवल 17 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है। अपनी धमाकेदार पारी में नरेन ने 5 छक्के और चार चौके जमा दिए हैं।
आरसीबी के कप्तान कोहली की कप्तानी की असली परीक्षा हो रही है। अबतक ये खबर लिखे जाने तक केकेआर की टीम 6 ओवर में 68 रन दो विकेट पर। सुनील नरेन 50 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए।
सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में अकेले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल में 2 दफा 17 गेंद के अंदर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है। दोनों दफा सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद के अंदर अर्धशतक जमाए हैं।