केकेआर के गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो सुनील नरेन की गेंदबाजी को लेकर कही ऐसी बात

Updated: Wed, Mar 20 2019 16:18 IST
Twitter

कोलकाता, 20 मार्च | कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो ने कहा है कि अपनी एक्शन का खुलासा होने के बावजूद सुनील नरेन बल्लेबाजों से गेंद छुपाने में कामयाब रहे हैं। क्रो ने अपनी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते कई बार निलंबित किए गए नरेन की फिर से क्रिकेट में वापसी में काफी मदद की है। 

क्रो ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, "इतने विश्लेषण के साथ, हम इससे अवगत हैं। गेंद छिपाने के मामले में पिछले साल की तुलना में इस साल उनके एक्शन में बदलाव आया है।" 

उन्होंने कहा, "हम बल्लेबाजों से आगे रहने पर काम कर रहे हैं। आईपीएल के बाद, अगले साल से गेंद को छिपाने को लेकर हमारे पास एक योजना है। हम गेंद को छिपाने के नए तरीकों पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि बल्लेबाज उसे पढ़ ना पाए।" नरेन ने लीग के पिछले सीजन में 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे। 

कोच ने कहा, "नरेन उंगली की चोट के कारण पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में नहीं खेल सके। लेकिन वह फिट है और खेलने के लिए तैयार है। मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन स्तर हमेशा शानदार रहा है। इसके अलावा, अब वह बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें