WORLD RECORD: सुनील नारायण ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 04 2019 16:39 IST
Twitter

4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। चटगांव वाइकिंग्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने ढाका डाइनामाइट्स के लिए खेलते बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

सुनील नारायण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जिसके चलते चटगांव की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रनों पर ही ढेर हो गई।

इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अपना 312वां मैच खेल रहे नारायण ने 12वीं बार यह कारनामा किया है। उनके अलावा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी टी-20 क्रिकेट में 12-12 बार एख मैच में 4 विकेट लिए हैं। 

इसके अलावा वह लसिथ मलिंगा (356 विकेट) को छोड़कर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नाराणय के नाम अब 360 विकेट दर्ज हैं। 


 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें