सुनील नारायण वेस्टइंडीज के लिए T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं,कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दिया फाइनल जवाब

Updated: Wed, Oct 13 2021 15:12 IST
Sunil Narine will not be included in WI's squad for T20 WC, asserts skipper Kieron Pollard (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में नहीं लिया गया है। 

नारायण ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को क्वालीफायर-2 में पहुंचाया था।

हालांकि, पोलार्ड ने कहा कि नारायण को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल नहीं किया जाएगा जब तक कि कोई चोटिल मामला ना हो।

पोलार्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "हमें फिलहाल इन 15 लोगों को देखना है जो यहां होंगे और यह महत्वपूर्ण है। अगर हमें अपने खिताब का बचाव करना है तो इन्हें देखना होगा।"

नारायण विभिन्न कारणों की वजह से अगस्त 2019 से ही वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं है। वह क्रिकेट वेस्टइंडीज के न्यूनतम फिटनेस मानदंड से पार पाने में विफल रहे जिसके कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं लिया गया।

पोलार्ड ने कहा, "मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। इस बारे में काफी बात की जा चुकी है। मेरे ख्याल से लोगों को उन्हें नहीं लेने के कारण के बारे में बताया गया है। मेरे लिए निजी तौर पर मैं नारायण को क्रिकेटर से पहले दोस्त के रूप में जानता हूं। हम साथ में खेलकर बड़े हुए हैं। वह वर्ल्ड स्तरीय क्रिकेटर हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आंद्रे रसेल की फिटनेस पर जो 26 सितंबर से केकेआर के लिए चोट की वजह से नहीं खेले हैं, इस पर विंडीज के कप्तान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है रसेल वर्ल्ड कप से पहले समय पर फिट हो जाएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें