IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया,प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा

Updated: Sat, Oct 31 2020 23:05 IST
Image Credit: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपने हरफनमौला खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने बैंगलोर को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर सीमित कर दिया। हैदराबाद ने फिर आसानी से यह लक्ष्य 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

हैदराबाद के लिए एक बार फिर रिद्धिमान साहा ने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। मनीष पांडे ने 26 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 10 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली।

बैंगलोर की टीम लगातार विकेट खोती रही और इसलिए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

सलामी बल्लेबाज जोशुआ फिलिपे ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए। अब्राहम डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रनों का योगदान दिया। गुरकीरत सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें