आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने केन विलियमसन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
सनराइजर्स हैदराबाद ()

हैदराबाद, 29 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग के आने वाले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

विलियमसन की नियुक्ति सनराइजर्स के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के गेंद से छेड़खानी विवाद में दोषी पाए जाने के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद हुई है। 

सनराइजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. षणमुगम ने एक बयान में कहा, "हम केन विलियमसन को आईपीएल-2018 के लिए सनराइजर्स कप्तान का नियुक्त कर काफी खुश हैं।"

कप्तान बनाए जाने पर विलियमसन ने कहा, "इस सीजन के लिए मैं यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के इस समूह के साथ मेरे लिए यह शानदार मौका है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद में स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी। इसमें वार्नर की भी खास भूमिका थी।

इस घटना के बाद सीए ने मामले की जांच की और बुधवार को इन खिलाड़ियों को सजा सुनाई। सीए ने स्मिथ,वार्नर पर 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है जबकि बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध सौंपा है। सीए ने वार्नर को आजीवन किसी भी टीम की कप्तानी करने से प्रतिबंधित कर दिया है। 

सीए के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी स्मिथ और वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें