दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैदराबाद

Updated: Sat, May 09 2015 18:48 IST

9 मई/ रायपुर ( CRICKETNMORE) । मोइसेस हेन्रिकेस की बेहतरीन पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है जबकि दिल्ली की टीम पहले ही अंतिम चार की रेस से बाहर हो गई है। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर केवल 157 रन ही बना सकी। 46 गेदों में 1 चौके औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विनिंग पारी के लिए मोइसेस हेन्रिकेस  को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए केदार जाधव सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने  34 गेदों में 8 चौकौं औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली औऱ अंत तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन टीम को जीत का स्वाद चखाने में असफल रहे। आईपीएल 2015 का अपना पहला मैच खेल रहे साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करी औऱ 31 गेंदों में अर्धशतक बना डाला। वहीं शुरूआती मैचों में बेहतरीन पारियां खेलने वाले श्रेयस अय्यर आज खाता खोलने में भी असफल रहे। कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने 12 रन बनाए और युवराज सिंह (2 रन) एक बार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। अंत में सौरभ तिवारी ने नाबाद 26 रन बनाए। हैदारबाद की तरफ कर्ण शर्मा ने दो और परवेज रसूल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरआत खराब रही और शिखर धवन (13) और डेविड वार्नर (17) जल्द ही आउट होकर पवेलियन पहुंच गए। 31 रन पर 2 विकेट हैदराबाद के गिरने के बाद मोइसेस हेन्रिकेस और मॉर्गन ने पारी को आगे बढ़ाया। 33 रन की साझेदारी करने के बाद मॉर्गन (22) को जयंत यादव ने आउट कर हैदराबाद की मुसिबत बढ़ा दी । लेकिन एक छोर से मोइसेस हेन्रिकेस ने शानदार खेल दिखाया और अपने बल्लेबाजी से हैदराबाद की टीम के स्कोर को 150 के पार ले जाने में मुख्य भुमिका निभाई। मोइसेस हेन्रिकेस ने केवल 46 गेंद का सामना करते हुए 5 छक्के और 1 चौके की सहायता से 74 रन की पारी खेली। अंतिम ओवरों में मोइसेस हेन्रिकेस ने करण शर्मा(16) और रवी बोपारा(17) के साथ मिलकर हैदराबाद की पारी को 20 ओवर में 163 रन तक ले जाने में अहम किरदार निभाया। दिल्ली ते तरफ से नाथन कोल्टर नाइल ने 2 विकेट तो जहीर खान को 1 विकेट मिला। जयंत यादव को भी 1 विकेट ही मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें