KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका,ये दिगग्ज खिलाड़ी पहले मैच से हो सकता है बाहर

Updated: Sun, Mar 24 2019 10:04 IST
© IANS

कोलकाता, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना तय नहीं माना जा रहा है। विलियमसन के अलावा डेविड वॉर्नर भी टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो सके। 

हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने विलियमसन को लेकर कहा, "वह शुक्रवार रात मार्टिन गुप्टिल के साथ यहां पहुंचे थे। उन्हें न्यूजीलैंड में एक पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेना था।" 

विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। 

उन्होंने कहा, "यह गंभीर चोट नहीं है और उनके खेलने के बारे में फैसला रविवार को लिया जाएगा। हमारे दूसरे घरेलू मैच से पहले कुछ दिन का आराम है। यदि वे उपलब्ध नहीं हैं तो भी कोई मसला नहीं है। भुवनेश्वर टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वह उपकप्तान हैं।" 

विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। 

कोच ने वॉर्नर के अभ्यास सत्र से गायब रहने पर कहा कि वह आराम कर रहे हैं और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें