IPL 2023: नए कप्तान के साथ नई कहानी लिखेगी ऑरेंज आर्मी, ये हो सकती है SRH की बेस्ट XI

Updated: Mon, Jan 02 2023 12:01 IST
Sunrisers Hyderabad

Sunrisers Hyderabad IPL 2023: साल 2016, सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था, हालांकि इसके बाद SRH दोबारा यह कारनामा नहीं कर सकी। पिछला साल यानी आईपीएल 2022 भी सनराइजर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा था, पूरे सीजन में टीम महज़ 6 मुकाबले ही जीत सकी थी। यही वज़ह रही इस साल ऑरेंज आर्मी ने बड़े फैसले लिए और अपने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। मिनी ऑक्शन में ऑरेंज आर्मी सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी थी और उन्होंने कुल 13 खिलाड़ियों को खरीदा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो आगामी सीजन में SRH की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बना सकते हैं।

8 बल्लेबाज़ हो सकते हैं XI में शामिल: मिनी ऑक्शन में हैदराबाद ने हैरी ब्रूक्स पर सबसे ज्यादा 13.25 करोड़ रुपये खर्च किये, वहीं मयंक अग्रवाल को भी हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी हैदराबाद की पहली पसंद होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के पास मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स, न्यूजीलैंड के धाकड़ विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स, और साउथ अफ्रीका के स्टार एडेन मार्करम मौजूद हैं। इनके अलावा टीम के पास युवा अभिषेक शर्मा का टैलेंट और लोवर लोडर में वाशिंगटन सुंदर और भुवनेशवर कुमार भी हैं। ऐसे में ऑरेंज आर्मी कुल 8 बल्लेबाजों की टीम आसानी से बना सकती है।

SRH पर होंगे 7 बॉलिंग ऑप्शन: सनराइजर्स ने केन विलियमसन को छोड़ दिया है। अब तक केन विलियमसन ही टीम की अगुवाई कर रहे थे, ऐसे में अब हैदराबाद को कप्तान की भी तलाश होगी। आगामी सीजन में भुवी टीम को लीड कर सकते हैं। भुवनेशवर कुमार बॉलिंग अटैक को भी लीड करेंगे, जिसके साथ टी नटराजन का अनुभव और उमरान मलिक की रफ्तार होगी। स्पिन डिपार्टमेंट में मयंक मारकंडे और वाशिंगटन सुंदर कार्यभार संभाल सकते हैं। इनके अलावा अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम भी गेंद से टीम को विविधता दे सकते हैं।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

SRH Strongest XI IPL 2023: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक्स, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मार्को यानसेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें