Sunrisers Hyderabad की टीम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में अचानक से एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, ऑरेंज आर्मी में विदर्भ के लिए डोमेस्ट्रिक क्रिकेट खेलने वाले 22 वर्षीय एक अनकैप्ड ऑलराउंडर की एंट्री हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि SRH ने विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है जो कि बतौर रिप्लसमेंट प्लेयर टीम में शामिल हुए। उन्हें 22 वर्षीय लेफ्ट हेंड बैटर स्मरण रविचंद्रन की जगह टीम में चुना गया है, जो कि चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
गौरतलब है कि हर्ष दुबे को 30 लाख के प्राइस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है, जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ये यंग टैलेंटिड प्लेयर डोमेस्टिक लेवल पर अब तक 18 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका है जिसमें उनके नाम 97 विकेट और 709 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट और 16 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की तो वो आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल पर अपने 10 मैच खेलने के बाद 3 जीत, 7 हार और सिर्फ 6 अंकों के साथ 9वें पायदान पर हैं। कुल मिलाकर उनके लिए प्लेऑफ तक पहुंचे के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो सीजन में अपने बचे हुए मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।