हैदराबाद का सामना बेंगलुरु से, दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ पर
नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) सनराइजर्स हैदराबाद और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु कल जब आपस में भिड़ेंगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेआफ में जगह पक्की करने पर लगी होंगी। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश का दावा पुख्ता किया है।
दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कल वर्षाबाधित मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया लेकिन विराट कोहली की टीम 12 में से छह मैच जीतकर प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है। अब तक सात जीत और पांच हार के बाद सनराइजर्स ने पिछले सप्ताह राजस्थान रायल्स के खिलाफ लय पकड़ी। उस मैच में हैदराबाद ने 201 रन बना डाले थे।
सनराइजर्स के लिये आरेंज कैपधारी कप्तान डेविड वार्नर ने 12 मैचों में सर्वाधिक 504 रन बनाये हैं। वहीं शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स और इयोन मोर्गन ने भी रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला हेनरिक्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 74 रन बनाये और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 रन देकर तीन विकेट लिये।
गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार से पूरा सहयोग मिला है। कुल मिलाकर सनराइजर्स इस टूर्नामेंट की ‘छिपी रूस्तम’ साबित हुई है। दूसरी ओर आरसीबी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। उसके पास क्रिस गेल जैसा खतरनाक बल्लेबाज है और एबी डिविलियर्स तथा कप्तान विराट कोहली भी फार्म में हैं।
एजेंसी