आईपीएल 2016: बेंगलुरु में जब हैदराबाद के लिए आधी रात में हुआ सूर्योदय

Updated: Mon, May 30 2016 15:20 IST
आईपीएल 2016: बेंगलुरु में जब हैदराबाद के लिए आधी रात में हुआ सूर्योदय ()

बेंगलुरु, 30 मई | सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण का खिताब जीतना, आधी रात में सूर्योदय (सन राइजिंग) जैसा था। सनराइजर्स के लिए 'सन' (सूर्य) का आधी रात में 'राइज' (उगना) होना, इस टीम के खुद में विश्वास और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता की वजह से संभव हो सका। तीन बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर डेविड वॉर्नर की टीम ने यह खिताबी जंग जीती।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने विराट कोहली की टीम को आठ रनों से हरा कर पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया। पहली बार आईपीएल का फाइनल खेल रही हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वार्नर (69), युवराज सिंह (38) और बेन कटिंग (नाबाद 39) की तूफानी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। यह आईपीएल के किसी भी फाइनल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

हैदराबाद के 209 रनों का पीछा करने उतरी बेंगलोर कप्तान कोहली (54) और क्रिस गेल (76) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी।

कोहली और गेल ने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की बखिया उघेड़ते हुए 63 गेदों पर 114 रन जोड़े लेकिन बाद के बल्लेबाज इस बेहतरीन शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और टीम आठ रन से खिताब से वंचित रह गई। हैदराबाद टीम के कप्तान वॉर्नर ने सोमवार सुबह संवाददाताओं से कहा, "जब गेल रन बनाए जा रहे थे, तो हम जानते थे कि उन्हें रोकना मुश्किल है। हमारे लिए सबसे मुश्किल काम खुद में विश्वास और संयम बनाए रखना था। हम यह जानते थे कि अगर गेल एक बार आउट हो गए, तो उनके बाद आने वाले दूसरे और तीसरे बल्लेबाज के लिए इस लय को बनाए रखना मुश्किल होगा।"

इस बेहतरीन जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए वॉर्नर ने कहा कि टीम सबसे पहले इस जीत का जश्न मनाना चाहेगी। उन्होंने टीम को समर्थन देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। चेन्नई के 'सन' टेलीविजन नेटवर्क के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कलानिधि मारन इस टीम के मालिक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को डेक्कन चार्जर्स के स्थान पर आईपीएल में शामिल किया गया था।

डेक्कन चार्जर्स को 2012 में आईपीएल से हटा दिया गया था। प्रतिभाशाली टीम के नेतृत्व के लिए वॉर्नर की तारीफ करते हुए हैदराबाद टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी से सभी खिलाड़ी काफी प्रभावित हैं, क्योंकि वह विश्व के शानदार खिलाड़ी हैं, मेहनती और बेहद अनुशासित हैं।

मूडी ने कहा, "वॉर्नर के साथ काम करने में काफी मजा आया। उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही और वह एक अद्वितीय कप्तान हैं, जिन्होंने सभी से एक कदम आगे जाकर अपनी कप्तानी साबित की है। उन्होंने अपनी टीम का काफी समर्थन किया।"

वॉर्नर आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान रहे शेन वॉर्न और 2009 में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान के रूप में एडम गिलक्रिस्ट ने इस खिताब को जीता था। डेकक्न ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। बेंगलोर को 2011 में हुए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में लीग से निलंबित हुई टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।

एजेंसी  फोटो- आईपीएल ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें