रैना ने चेन्नई के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय धोनी की कप्तानी को दिया
चेन्नई, 05 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को दिया। रैना ने कहा, ‘‘मैं आठ साल से चेन्नई के साथ हूं और यह सब सकारात्मक रहने की बात है। धोनी ने टीम की बखूबी कप्तानी की है। आपको ध्यान होगा कि हमने 130–140 रन बनाकर भी मैच जीते हैं।’’
ये भी देखें⇒ आईपीएल में हो रहा है कमाल
उन्होंने टीम की फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यदि टीम की फील्डिंग अच्छी है तो बल्लेबाजों को दिक्कत होने लगती है और रन नहीं बनने पाते। हमें फील्डिंग अच्छा होने का फायदा मिला है।’’ दो बार की चैम्पियन टीम चेन्नई एक बार फिर शीर्ष पर काबिज हो गई है और रैना ने इसमें 256 रन का योगदान दिया है।
रैना ने कहा, ‘‘मैने एमएस से बात की और उसने कहा कि यदि तुम अच्छी बल्लेबाजी करोगे तो हम 160 या 170 रन बना सकते हैं। हमने पहले भी ऐसा किया है। मैं पिछले तीन चार मैचों से फार्म में था लेकिन फिनिशिंग नहीं कर पा रहा था। इस बार मैने विकेट पर डटकर खेला।’’
एजेंसी