6 गेंद पर चाहिए थे 9, स्मिथ ने अजीबोगरीब शॉट से छक्का जड़कर दिलाई जीत, देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 29 2021 15:02 IST
Cricket Image for Super Smash 2021: स्मिथ के शॉट को देखकर दीवाने हुए कमेंटेटर, देखे VIDEO (Super Smash 2021: Nathan Smith(Image Source: Twitter))

Super Smash 2021:  क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से बल्लेबाजों ने नए-नए शॉट की रचना की है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला न्यूजीलैंड की घरेलु टी20 लीग सुपरस्मैश में खेले 15वें मैच के दौरान भी जब वेलिंग्टन के लिए खेलने वाले नेथन स्मिथ ने ओटागो के फास्ट बॉलर डफी की उछाल लेती बॉल पर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बॉल को मैदान के बाहर छक्के के लिए भेज दिया। 

वेलिंग्टन के बल्लेबाज नेथन स्मिथ के इस शॉट का वीडियो स्पार्क स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस 21 सेकंड के वीडियो में स्मिथ के शानदार शॉट को क्रिकेट फैंस एन्जॉय कर रहे हैं। स्मिथ के शॉट को देखकर मैच के कमेंटेटर भी हैरान हो गए और शॉट की तारीफ करते नज़र आ रहे है।     

स्पार्क स्पोर्ट्स के द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो वेलिंग्टन और ओटागो के बीच खेले गए आखिरी ओवर का है। ओटागो के लिए ये ओवर फास्ट बॉलर डफी करने आए थे। लास्ट ओवर से वेलिंग्टन की टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। ऐसे में डफी ने ओवर की पहले बॉल तेज और उछाल के साथ फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने अलग ही अंदाज में विकेटकीपर के ऊपर से पीछे की तरफ गेंद की उछाल के साथ ही खेल दिया। जिसके बाद बॉल सीधा छह रनों के लिए बॉउंड्री के बाहर चली गई। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि वेलिंग्टन और ओटागो के बीच खेले गए इस मैच को वेलिंग्टन की टीम ने चार बॉल पहले ही जीत लिया। मैच में ओटागो की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 7 विकेटो के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जिसके बाद वेलिंग्टन की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेटो के नुकसान पर 170 रन बनाकर जीत दर्ज कर दी। ओटागो की टीम टूर्नामेंट में 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 1 मैच में ही जीत दर्ज की है, वहीं वेलिंग्टन ने भी खेले गए 5 मुकाबलों में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें