आइपीएल में 3500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने रैना

Updated: Fri, May 01 2015 13:42 IST

नई दिल्ली, 01 मई (CRICKETNMORE) चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना आइपीएल में 3500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रैना के ठीक पीछे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 3147 रन हैं।


जरूर पढ़े⇒ “गंभीर” कोलकाता के सामने कल होगी “विराट” चुनौती

सुरेश रैना ने आइपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 124.82 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनका औसत रहा है 25.85 का। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है62 रन जो उन्होंने बेंगलूर के खिलाफ बनाए थे। इसके अलावा इस आइपीएल में रैना ने अब तक 17 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।

वहीं, रैना और रोहित के अलावा अब एक और धुरंधर आइपीएल में 3000 रन बनाने वालों के क्लब में शामिल हो गया है। ये खिलाड़ी हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर। गंभीर ने चेन्नई के खिलाफ मैच में अपनी 19 रनों की पारी के दौरान 3000 रनों का आंकड़ा छुआ। अब आइपीएल में रैना, रोहित के बाद गंभीर तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये आंकड़ा छुआ है।

एजेंसी

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें