टी- 20 में सुरेश रैना ने बनाया ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Updated: Wed, Feb 01 2017 19:46 IST

1 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। तीसरे और फाइनल टी- 20 में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा तो वहीं यह खबर लिखे जाने तक के एल राहुल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लाइव स्कोर

कोहली के आउट होने के बाद रैना और के एल राहुल ने धमाकेदार पारी खेलनी शुरु कर दी है। एक तरफ रैना ने केवल 20 गेंद पर 31 रन बनाकर धमाका कर रहे हैं तो वहीं केएल राहुल भी 17 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली रन आउट, लेकिन बनाया ये खास रिकॉर्ड

रैना ने बनाया टी- 20 में यह खास रिकॉर्ड

 

खासकर सुरेश रैना की बल्लेबाजी बेहद ही विस्फोटक नजर आ रही है। रैना ने अबतक अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौके जमा दिए हैं। 3 छक्का लगाते ही रैना भारत के लिए – टी- 20 क्रिकेट में पॉवर प्ले के दौरान सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। BREAKING: वेस्टइंडीज के बड़े ऑल राउंडर खिलाड़ी पर एक साल का लगा बैन

रैना ने टी- 20 क्रिकेट में पॉवर प्ले के दौरान 250 छक्के जमा दिए हैं तो इस मामले में पहले नंबर पर हिट मैन रोहित शर्मा है जिनके नाम टी- 20 में पॉवर प्ले के दौरान 254 छक्के दर्ज हैं। इसी मामले मे युवी के नाम 225 छक्के दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें