सुरेश रैना ने इमोशनल Video पोस्ट कर सुशांत सिंह राजपूत के लिए की इंसाफ की मांग,बोले तुम दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे

Updated: Tue, Aug 25 2020 10:38 IST
Twitter

क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर इंसाफ की मांग है। 14 जून को सुशांत की मौत हो गई थी और उनकी मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। 

ट्विटर पर रैना ने अपने पोस्ट में लिखा, “  भाई तुम हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे, तुम्हारे फैंस तुम्हें बहुत मिस करते हैं। मुझे हमारी सरकार पर और उसके लीडर्स पर पूरा भरोसा है जो आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आप एक सच्ची प्रेरणा हैं।

इस पोस्ट के साथ जो वीडियो रैना ने शेयर की है उसमें उनके आईपैड में सुशांत की तस्वीर लगी हुई है और बैकग्राउंड में सुशांत की फिल्म केदारनाथ का गाना जान निसार बज रहा है। साथ ही स्क्रीन पर उन्होंने ‘we are all in this together (हम सब इसमें एक साथ हैं) और ‘Justice for SSR (सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय) ’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है। 

इससे पहले रैना ने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी,जिसमे उन्होंने लिखा था ‘यह अभी भी चोट पहुंचाता है भाई,लेकिन मुझे पता है सत्य की जीत होगी।’

बता दें कि रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ आईपीएल 2020 के लिए दुबई में हैं। उन्होंने यह वीडियो भी वहीं से शेयर किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें