चेन्नई में मैच नहीं होने पर सुरेश रैना का दिल रोया, अपने फैन्स के लिए किया ये इमोशनल मैसेज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
सुरेश रैना ()

जयपुर, 12 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के चेन्नई में होने वाले बाकी के सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे।  चेन्नई में कवेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बाकी के घरेलू मैच पुणे में खेलने होंगे क्योंकि चेन्नई पुलिस ने मैचों के लिए जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने में अपनी असमर्थता जाहिर की है।"

ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 2 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रही थी और लगभग 2 साल के बाद कोई मैच चेन्नई में खेला गया था। 

लेकिन कावेदी विवाद के कारण चेन्नई के क्रिकेट फैन्स को बड़ा सदमा लगा है। एक तरफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स अब चेन्नई में मैच नहीं देख पाएगें तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना भी काफी दुखी हो गए हैं।

रैना ने ट्विट कर चेन्नई के फैन्स को सांत्वना दी है और ये भी कहा है कि हम चेन्नई में खेसना मिस करेगें लेकिन आपलोग हमेशा हमारे दिल में रहेगें।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच अब 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें