World Cup में रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड होंगे ये खिलाड़ी, सुरेश रैना ने कर दी भविष्यवाणी

Updated: Sun, Sep 17 2023 11:35 IST
Image Source: Google

50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इसी बीच क्रिकेट एक्सपर्ट्स कई भविष्यवाणी भी कर रहे हैं और अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना का भी नाम जुड़ चुका है। दरअसल, सुरेश रैना ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

बुमराह और कुलदीप होंगे हिटमैन के ट्रंप कार्ड

सुरेश रैना ने इस पर बातचीत करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम लिया। बता दें कि बुमराह बीते समय में चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब वह मैदान पर वापसी कर चुके हैं। दूसरी तरफ कुलदीप ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके सभी का विश्वास जीता है। यही वजह है सुरेश रैना भी इन दोनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा का ट्रंप मान रहे हैं।

कौन जीत सकता वर्ल्ड कप 

इतना ही नहीं, सुरेश रैना ने अपने अनुभव के अनुसार उन चार टीमों का नाम भी दुनिया के सामने रखा है जो इस साल वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार टीम होंगी। रैना का मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान या श्रीलंका वह टीम हो सकती है तो इस साल यह ट्रॉफी उठाए। बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, मास्टर ब्लास्टर हैं नंबर-1

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें