सुरेश रैना के फूफा को 4 साल बाद मिला इंसाफ, 12 दोषियों को मिली उम्रकैद की सज़ा

Updated: Tue, Sep 03 2024 13:16 IST
Image Source: Google

सुरेश रैना के चाचा अशोक कुमार को आखिरकार इंसाफ मिल ही गया है। 58 वर्षीय अशोक कुमार की हत्या के मामले में जिला सत्र न्यायालय ने 12 लोगों को 12 साल कैद की सजा सुनाई है। अशोक कुमार की हत्या अगस्त 2020 में पठानकोट स्थित उनके आवास पर डकैती की घटना के दौरान कर दी गई थी। इस घटना में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए थे।

अस्पताल में इलाज के दौरान कुमार के बेटे कौशल की भी मौत हो गई थी। आजीवन कारावास के अलावा दोषियों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जिला सत्र न्यायाधीश जितेंद्र पाल सिंह खुरमी ने सभी सबूतों की जांच के बाद ये फैसला सुनाया। पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुर्घटना के तुरंत बाद एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया था।

इसमें अमृतसर बॉर्डर रेंज के आईजीपी, पठानकोट एसएसपी, एसपी आदि शामिल थे। एसआईटी ने जांच के दौरान सबूत जुटाए। कुल 100 लोग संदिग्ध पाए गए थे जिसमें से ये 12 दोषी साबित हुए। आपको बता दें कि जब ये घटना हुई थी तब रैना यूएई में आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इस घटना की वजह से ही उन्होंने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था और ट्विटर के जरिए इस घटना का खुलासा भी किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

33 वर्षीय क्रिकेटर ने उस समय ट्वीट करते हुए कहा था, "पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वो बहुत भयानक था। मेरे चाचा को मौत के घाट उतार दिया गया, मेरी बुआ और मेरे दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्भाग्य से मेरे चचेरे भाई की भी कल रात मौत हो गई, जो कई दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करते रहे। मेरी बुआ की हालत अभी भी बहुत गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें