VIDEO: '20 गेंद 11 छक्के 102 रन', 6 फीट 5 इंच लंबे बल्लेबाज ने इंग्लैंड में मचाई तबाही
Surrey vs Warwickshire: सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने रॉयल लंदन वनडे कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी हैं। 6 फीट 5 इंच लंबे इस बल्लेबाज ने मंगलवार को ओवल के मैदान पर सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात कर दी। टिम डेविड ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रनों की पारी खेली है।
25 साल के टिम डेविड सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। टिम डेविड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए। अगर सिर्फ बाउंड्री रन ही कांउट करें तो उन्होनें महज 20 गेंदो पर ही 102 रन बना डाले थे।
बता दें कि यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 268 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे की टीम ने शुरूआती 2 विकेट 59 रन पर ही खो दिए थे।
लेकिन बाद में टिम डेविड ने सरे की पारी को संभाला और टीम को मैच जितवाकर ही दम लिया। सरे की टीम ने टिम डेविड की विस्फोटक पारी के ही दम पर 39.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टिम डेविड के अलावा कप्तान जेमी स्मिथ ने भी 58 गेंदों पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली थी।