Suryakumar Yadav ने तोड़ा Suresh Raina का महारिकॉर्ड! IPL में पूरे किए 4000 रन और बन गए नंबर-1
Suryakumar Yadav Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। SKY ने 28 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 54 रन बनाए जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में संजू सै्मसन की भी बराबरी की है।
SKY ने तोड़ा MR. IPL का रिकॉर्ड
दरअसल, मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सर्यकुमार यादव ने LSG के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 4000 रन तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 2,714 बॉल का सामना करते हुए किया है।
गौरतलब है कि उन्होंने इस लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़ा है जिन्होंने आईपीएल में 2881 बॉल खेलते हुए 4000 रन पूरे किए थे। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स के नाम मौजूद है जिन्होंने 2658 गेंदों में ये कारनामा किया था।
IPL में सबसे कम गेंद खेलते हुए 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
एबी डी विलियर्स - 2658 बॉल
क्रिस गेल - 2658 बॉल
सूर्यकुमार यादव - 2714 बॉल
डेविड वॉर्नर - 2809 बॉल
सुरेश रैना - 2881 बॉल
सूर्यकुमार यादव ने की संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक नॉन-ओपनर बैटर होते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की रिकॉर्ड लिस्ट में संजू सैमसन की बराबरी कर ली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक 25-25 बार ये कारनामा किया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर एबी डी विलियर्स हैं जिन्होंने 43 बार एक नॉन-ओपनर बैटर होते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
एबी डी विलियर्स - 43
सुरेश रैना - 40
रोहित शर्मा - 29
सूर्यकुमार यादव - 25
संजू सैमसन - 25
IPL 2025 में ऑरेंज कैप भी हुआ मिस्टर 360 के नाम
आईपीएल के 18वें सीजन में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब गरज रहा है और वो मुंबई इंडियंस के लिए एक के बाद एक मुकाबलों में धमाकेदार बैटिंग करते हुए टूर्नामेंट में 400 रन पूरे कर चुके हैं। आपको बता दें कि SKY ने IPL 2025 में 10 मैच खेलते हुए 418 रन पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही अब वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने साईं सुदर्शन को पछाड़ते हुए ये कारनामा किया है।
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 216 रनों का लक्ष्य
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर वानखेड़े में खेले जा रहे मुकाबले की तो मुंबई उइंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (54) और रयान रिकेल्टन (58) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए हैं। यानी यहां से अब ये मैच जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 216 रन बनाने होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि LSG की टीम लक्ष्य हासिल करते हुए जीत प्राप्त कर पाती है या नहीं।