Suryakumar Yadav ने धोनी को पछाड़कर बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने

Updated: Mon, Sep 15 2025 14:26 IST
Image Source: Twitter

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार थमाई। सूर्यकुमार भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

सूर्यकुमार भारत के तीसरे औऱ दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में जीत में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके पहले भारत के लिए यह कारनामा रोहित शर्मा (3296 रन) औऱ विराट कोहली (2979 रन) ने ही यह कारनामा किया था। 

धोनी को छोड़ा पीछे

बतौर भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 में 33 रन और 2012 में 33 रन की पारी खेली थी। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जिसमें फरहान ने 40 रन और निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की धमाकेदार पारी खेली। 

भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। जिसमें सूर्यकुमार के अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें