सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया का कप्तान बनते ही बनाया रिकॉर्ड, 94 साल के इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Jul 19 2024 11:49 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (18 जुलाई) को श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 औऱ वनडे टीम की घोषणा कर दी। सिलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऊपर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तरजीह दी और उन्हें टी-20 इंटरनेशनल टीम का नया कप्तान बनाया। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रॉफी जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

 

भारतीय क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में सूर्यकुमार भारत के चौथे नियमित कप्तान बने हैं, जिन्होंने 30 साल का उम्र के बाद इंटनरेशनल डेब्यू किया और फिर भारतीय टीम की कप्तानी की। बता दें कि सूर्यकुमार ने इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। 

सूर्यकुमार से पहले सीके नायडू ( डेब्यू 1932), विजयनगरम के महाराजा(डेब्यू), विजय हजारे (डेब्यू 1946) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हैं। बता दें कि सूर्यकुमार ने 2021 में 31 साल की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला 27  जुलाई को होगा, दूसरा टी-20 28 जुलाई को और तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे। 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें