सूर्यकुमार यादव नहीं रहे नंबर वन, टी-20 रैंकिंग्स में ट्रैविस हेड ने छीना नंबर वन का ताज़

Updated: Wed, Jun 26 2024 14:20 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी की टी-20 रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। दिसंबर 2023 से टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव अब रैंकिंग्स में नंबर वन नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छे प्रदर्शन के बाद चार पायदान की छलांग लगाकर सूर्यकुमार का स्थान ले लिया है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड अब तक टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप की सात पारियों में 42.50 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। हेड ने अपनी टीम के आखिरी सुपर 8 मुकाबले में भारत के खिलाफ 76 (43) रनों की शानदार पारी भी खेली। हालांकि, वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे लेकिन उनकी इस पारी ने उन्हें दुनिया का नंबर वन टी-20 बल्लेबाज जरूर बना दिया।

इस समय हेड 844 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंंबर वन टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं जबकि सूर्यकुमार यादव 842 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के लिए अच्छी बात ये है कि उनके और हेड के बीच फासला ज्यादा बड़ा नहीं और क्योंकि सूर्या को कल (27 जून) इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है और अगर भारत ये मैच जीता तो उन्हें अपनी रैंकिंग सुधारने का एक और मौका इसी टी-20 वर्ल्ड कप में मिल जाएगा।

Also Read: Live Score

सूर्यकुमार यादव मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। वो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में खेली गई छह पारियों में 29.80 की औसत और 139.25 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यूएसए (49 गेंदों पर 50*) और अफ़गानिस्तान (28 गेंदों पर 53 रन) के खिलाफ़ लगातार दो महत्वपूर्ण अर्धशतक भी बनाए थे। ऐसे में सूर्या से आगे आने वाले मुकाबलों में भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें