VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने जीते करोड़ों दिल, मैच के बाद ओमान की टीम को दिए टिप्स
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 188 रन बनाए। जवाब में ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की दमदार पारियों से कड़ी टक्कर दी, लेकिन 167 रन ही बना सके औऱ 21 रन से मैच हार गए।
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने तो नहीं आए लेकिन मैच के बाद ओमान के खिलाड़ियों से बात करते जरूर नज़र आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो ओमान के खिलाड़ियों की मैच में शानदार खेल के लिए तारीफ करते दिख रहे हैं और साथ ही भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं।
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भी मैच के बाद इस बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "सूर्या ने खेल के बारे में बात की और हमारी तारीफ़ की, जो बहुत मायने रखती है। हमारे खिलाड़ियों ने टी-20 मैचों के विभिन्न चरणों के बारे में पूछा। उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा।"
बता दें कि भारत ने एशिया कप 2025 में अपने ग्रुप चरण के अभियान का शानदार समापन किया, अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया। ओमान को ये मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था और लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने अच्छी शुरुआत भी की। कप्तान जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
कलीम ने 46 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने हम्माद मिर्जा (51 रन, 33 गेंद) के साथ मिलकर 55 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी भी की। हालांकि 18वें ओवर में कलीम आउट हुए और इसके बाद टीम का रन रेट गिरता चला गया। ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए और मैच 21 रन से गंवा दिया।