IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव BAN के खिलाफ पहले T20I में रच सकते हैं इतिहास, सुरेश रैना का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर

Updated: Thu, Oct 03 2024 13:51 IST
Image Source: Twitter

Suryakumar Yadav, India vs Bangladesh 1st T20I: भारत और बांग्लादेश की तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (6 अक्टूबर) से ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच है, जो भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

सूर्यकुमार अगर इस मैच में नौ छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। सूर्यकुमार ने अभी तक 71 मैच की 68 पारियों में 136 छक्के जड़े। उनसे पास इस लिस्ट में निकोलस पूरन और जोस बटलर को पछाड़ने का मौका होगा। पूरन के नाम 144 और बटलर के नाम 137 छक्के दर्ज हैं। 

इसके अलावा अगर सूर्यकुमार सिर्फ एक छक्का भी जड़ लेते हैं भारत के लिए टी-20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहास वह 325 छक्कों की साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर ही हैं। रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 525 छक्के जड़े हैं। 416 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे और 338 छक्कों के साथ एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें