WATCH: सूर्यकुमार यादव का खुलासा, 'Physios ने दो रातें जागकर मैच के लिए किया तैयार'

Updated: Thu, May 04 2023 15:45 IST
Cricket Image for WATCH: सूर्यकुमार यादव का खुलासा, 'Physios ने दो रातें जागकर मैच के लिए किया तैयार (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया कि वो भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा हैं। मुंबई की इस शानदार जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई की टीम को 215 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

मुंबई के लिए किशन (41 रन पर 75) और सूर्यकुमार (31 रन पर 66) ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े और अंत में ये साझेदारी मुंबई के लिए मैच जिताऊ साझेदारी साबित हुई। मैच के बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए दिखे जहां दोनों ने खूब मस्ती तो की ही साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि सूर्या ये मैच खेलने के लिए फिट नहीं थे लेकिन फिजियो ने 48 घंटे में उनपर काफी मेहनत की जिसके चलते वो ये मैच खेल सके।

इस बात का खुलासा किशन ने किया और फिर सूर्यकुमार ने पूरी कहानी बताई और कहा, "मैं फिजियो को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे मैच के लिए तैयार करने के लिए पिछले 48 घंटों में काफी मेहनत की, यहां तक कि 2 रातें जाग-जागकर उन्होंने मुझे तैयार किया। इसलिए उनको धन्यवाद देना बनता है। मैंने बल्लेबाजी में कुछ अलग नहीं किया। ये सिर्फ बल्लेबाजी थी जैसा कि मैं आमतौर पर करता हूं। मैं कुछ शॉट खेलना चाहता था और टीम के लिए चीजों को आसान बनाना चाहता था।”

Also Read: IPL T20 Points Table

इसके अलावा ईशान किशन ने भी कहा कि जब भी वो रन बनाते हैं, तभी सूर्या भी रन बना देते हैं और सारी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं। खैर फिलहाल इन दोनों का फॉर्म में आना मुंबई के लिए काफी अच्छी खबर है जबकि विरोधी टीमों के लिए ये एक खतरे की घंटी है क्योंकि अगर मुंबई की टीम इसी लय में खेलती रही तो इस टीम को रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें