वीरेंद्र सहवाग ने उठाए सवाल,कहा मौजूदा टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों से अच्छी फॉर्म में सूर्यकुमार यादव

Updated: Fri, Oct 30 2020 12:24 IST
Image Credit: Twitter

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में बैंगलोर के कप्तान कोहली और मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच हुए गहमागहमी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सूर्यकुमार यादव ने बैंगलोर के खिलाफ हुए उस मैच में 43 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी।

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के के दौरान ये कहा है कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी उस बेजोड़ पारी से ये जता दिया कि वो किसी से डरते नहीं है। उन्होंने वह पारी भारतीय टीम के कप्तान की टीम के खिलाफ खेली और बहुत ही नीडर तरीके से उनके गेंदबाजों का सामना किया।
बैंगलोर के खिलाफ मैच में जब सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट खेला तो वह गेंद कोहली के हाथों में गई और उसके बाद कुछ देर दोनों एक दूसरे को देखते रह गए। हालांकि किसी ने कुछ बोला नहीं। सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने इस चीज से साफ कर दिया उन्हें किसी से भी डर नहीं है।

सहवाग ने कहा, "वह बहुत ही बेहतरीन मैच था। सूर्यकुमार यादव ने जो पारी खेली वो बहुत ही लाजवाब थी। उन्होंने दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बावजूद वह किसी से डरते नहीं है। एक समय आया जब सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट खेला और वो सीधे कोहली के हाथों में गई। दोनों ने एक दूसरे की ओर देखा  और इससे ये बात जाहिर होती है कि सूर्या को किसी का डर नहीं है।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मनीष पांडे से ज्यादा अच्छी लय में सूर्यकुमार दिख रहे है और ऐसे में टीम में उनकी जगह बनती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें