सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बार फिर दिखा सूर्यकुमार यादव का तूफान, मुंबई की जीत में चमके !

Updated: Mon, Nov 25 2019 13:48 IST
twitter

25 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले जा रहे सुपरलीग स्टेज में कर्नाटक को मुंबई ने 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जहां कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए जिसके जबाव में मुंबई की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 19 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि मुंबई की ओर से सूर्य कुमार यादव ने 53 गेंद पर 94 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं पृथ्वी शॉ ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए और मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी कर पृथ्वी शॉ ने अपने पऱफॉर्मेंस से जबरदस्त वापसी की है। इस पूरे टूर्नामेंट में जब से पृथ्वी शॉ ने वापसी की तब से अपने परफॉर्मेंस से एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में सफल हो गए हैं। 

187 रन पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में बनाए हैं। असम के खिलाफ 63 रन, तमिलनाडु 30, झारखंड 64 रन और कर्नाटक के खिलाफ 30 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि 19 वर्षीय बल्‍लेबाज पृथ्वी शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ टरब्‍यूटलाइन के सेवन का दोषी पाया गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर 8 महीने का बैन लगा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें