BAN vs IND ODI: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें मिलना चाहिए था टीम में मौका, हुए नज़रअंदाज

Updated: Sun, Nov 27 2022 16:56 IST
Cricket Image for BAN vs IND ODI: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें मिलना चाहिए था टीम में मौका, हुए नज़रअंदा (Suryakumar Yadav (Image Source: Google))

BAN vs IND ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर (रविवार) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 17 सदस्य टीम का ऐलान किया है। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इस सीरीज में मौका मिलना चाहिए था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज किया।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं। SKY ने खुद को साबित किया है। उनके पास मैदान के चारों तरफ छक्के-चौके मारने की काबिलियत है। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बनाकर अधिक मैच खेलने का मौका दिया जाना चाहिए था।  

सूर्य ने अब तक महज़ 15 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 34.36 की औसत और 101.61 की स्ट्राइक रेट से 378 रन निकले हैं। अगर उन्हें बैटिंग लाइनअप में ऊपर बल्लेबाज़ी करना का मौका मिलता है तो वह निश्चित रूप से बेहतर विकल्प बन सकते हैं। वह टीम में विराट, रोहित और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों के सबसे क्वालिटी रिप्लेसमेंट बनने की काबिलियत रखते हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक उन्होंने महज़ 11 ODI मैच खेले हैं। 

संजू ने अपना पहला वनडे मैच 23 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेला, लेकिन उन्हें लगातार मौके बिल्कुल भी नहीं मिले हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनसे ऊपर ऋषभ पंत और ईशान किशन को चुना जा रहा था। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन को टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। यही वज़ह है वेंकटेश अय्यर को इंडियन स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए था।

एक समय था जब वेंकटेश को हार्दिक का रिप्लेसमेंट माना जाने लगा था, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि वह चयनकर्ताओं के घेरे से बाहर हो चुके हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इंडियन टीम में बाएं हाथ के खिलाड़ियों की कमी है। वहीं वेंकटेश उन्हें एक 3D प्लेयर की क्वालिटी दे सकते थे, यही बड़ा कारण हैं उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। अब तब वेंकटेश ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें