VIDEO: जब पूरी टीम नर्वस थी तब सूर्या खा रहे थे खाना, कैमरा देखकर तुरंत बदल दिया मूड

Updated: Tue, Oct 10 2023 09:01 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद वो लाइमलाइट में हैं। दरअसल, इस मैच के दौरान डगआउट में बैठे सूर्यकुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सूर्या को कुछ खाते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, हुआ ये कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो एकदम से 2 रन के स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए और इस परिस्थिति में पूरा डगआउट नर्वस हो चुका था लेकिन जब कैमरामैन ने फोकस डगआउट की तरफ किया तो सूर्या कुछ खाते हुए दिखे लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि कैमरा उन्हीं पर है तो उन्होंने तुरंत अपना मुंह बंद कर लिया और खाना बंद कर दिया।

सूर्या का ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे एडिट करके काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को वायरल होता देख खुद सूर्या ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया और लिखा कि पकड़ा गया। ये वीडियो फिलहाल काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो में सूर्या को छोड़कर आप डगआउट में सभी के चेहरे गंभीर देखेंगे।

सूर्यकुमार यादव का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: Live Score

अगर भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के साथ-साथ 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो सकते हैं। शुभमन को फिलहाल चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से गिल का प्लेटलेट काउंट भी कम है और इसी वजह से उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से बचने की सलाह दी गई है। गिल डेंगू बुखार के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल पाए थे और अब उनके तीसरे मैच से भी बाहर होने की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें