CWC 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ मिलाने पर है असमंजस, बीसीसीआई सचिव बोले- सभी क्रिकेट प्रोटोकॉल होंगे फॉलो, लेकिन..
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि सभी क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन होगा, लेकिन हाथ मिलाने और फोटोशूट को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार(5 अक्टूबर) को कोलंबो में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले हाथ मिलाने और प्री-मैच फोटोशूट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बीबीसी से बातचीत के दौरान इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "सभी क्रिकेट प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।" हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाथ मिलाने या मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच बातचीत को लेकर वे अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।
हाल ही में एशिया कप 2025 के दौरान सुर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज़ किया था। अब देखना यह होगा कि महिला टीम भी इसी नीति को अपनाती है या नहीं।
हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई का रुख सरकार के साथ पूरी तरह से मेल खाता है और इस मैच में न तो टॉस के दौरान हैंडशेक होगा, न फोटोशूट और न ही मैच के अंत में पारंपरिक हाथ मिलाना।
आपको बता दें आईसीसी के नियमों में हाथ मिलाना जरूरी नहीं है, यह केवल परंपरा के तौर पर होता है। कप्तान हरमनप्रीत कौर से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि टीम सिर्फ मैदान पर होने वाले खेल पर ध्यान दे रही है और बाहर की परिस्थितियों को लेकर खिलाड़ी बातचीत नहीं करते।
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रिकेट के लिहाज से देखें तो महिला वनडे में पाकिस्तान ने अब तक भारत को कभी नहीं हराया है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 11 वनडे में भारत का पलड़ा भारी रहा है। टी20 में भी पाकिस्तान को सिर्फ 3 जीत मिली हैं जबकि भारत ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं।